इंदौर : प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन को शिक्षा के क्षेत्र में चार दशकों से अधिक के उनके गहन और प्रभावी योगदान के लिए मिमांसा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान, एक निजी होटल में आयोजित मिमांसा प्रिंसिपल्स कॉन्क्लेव में एथोस एजुकेशंस के सह-संस्थापक सोमरंजन दास और एम. नवीन राय द्वारा प्रदान किया गया।
यह अवॉर्ड शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति में भरोसा रखने वाले सभी लोगों का सम्मान।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए, डॉ. जैन ने एथोस एजुकेशंस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि उन सभी का सम्मान है, जो शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, “प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन का उद्देश्य चरित्र निर्माण, नवाचार को प्रोत्साहन, और नेतृत्व को प्रेरणा देना है। यह देखना संतोषजनक है कि हमारे शिक्षकों, स्टाफ, और छात्रों की निष्ठा व समर्पण से यह दृष्टि साकार हो रही है।”
डॉ. जैन ने इस सम्मान को आगामी चुनौतियों की याद दिलाने वाला प्रतीक बताते हुए अपने साथी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों में न केवल सफलता की इच्छा जगाएं, बल्कि करुणा, ईमानदारी और उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने का साहस भी विकसित करें।