युवा और वरिष्ठ पत्रकारों का किया जाएगा सम्मान।
स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पांच हजार का प्रथम पुरस्कार।
इंदौर : वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक दोपहर के संस्थापक स्व. विद्याधर शुक्ला एवं ज्योतिषाचार्य रहे स्व. ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में आयोजित पत्रकारिता सम्मान समारोह एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन 01 दिसंबर को किया जा रहा है।
समारोह में युवा पत्रकारों को जहां सम्मान निधि के साथ सम्मानित किया जाएगा वहीं वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रेस फोटोग्राफरों को नकद राशि के साथ मोमेंटो दिये जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपये के अलावा द्वितीय (02) और तृतीय (03) पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरुस्कार भी दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक के रुप में स्टेट प्रेस क्लब भी शामिल है।
यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र शुक्ला एवं नवनीत शुक्ला ने देते हुए बताया कि इस आयोजन को पांच साल से ज्यादा हो चुके हैं। हर साल इंदौर के प्रतिभावान युवा पत्रकारों को सम्मान निधि के साथ परिवार सहित आमंत्रित करके सम्मानित किया जाता है, वहीं शहर में पत्रकारिता में लंबे समय तक काम कर अपनी पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मान से नवाजा जाता है। इस साल भी जहां दस के लगभग युवा पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा तो वही शहर के दो माने हुए ज्योतिषियों को भी सम्मानित किया जाएगा। युवा पत्रकारों को दिया जाने वाला सम्मान, शहर के पुराने ख्यातनाम पत्रकारों के परिवारों द्वारा उनकी स्मृति में दिया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकारों को शाल-श्रीफल सहित अन्य सामान देकर सम्मानित किया जाएगा।
नवनीत शुक्ला ने बताया कि पूर्व विधायक और मंत्री रहे स्व. लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में नया इंदौर/ आने वाला इंदौर शहर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसकी प्रविष्ठी 25 नवंबर तक स्टेट प्रेस क्लब (प्रवीण धनोतिया), दैनिक दोपहर (जितेन्द्र माहेश्वरी) के पास जमा कराना होगी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता पर पांच संपादकों की ज्यूरी अंतिम फैसला लेगी।समारोह, अभिनव कला समाज के सभागार में आयोजित होगा।