पत्रकार श्रीमाल की साहसिक पहल से आग में झुलसने से बची महिला
Last Updated: November 18, 2024 " 03:53 pm"
महिला के कपड़ों में लगी आग को सुझबुझ से बुझाया।
इंदौर : दीपोत्सव के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार शैलेन्द्र श्रीमाल ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक महिला को आग में झुलसने से बचा लिया। यह घटना पूर्व पार्षद गणेश चौधरी के यहां आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान घटित हुई।
कार्यक्रम में दीप जलाने के दौरान एक महिला के कुर्ते ने अचानक आग पकड़ ली। आग तेजी से फैलने देख आसपास खड़ी महिलाएं घबराकर इधर-उधर भागने लगी लेकिन पत्रकार शैलेन्द्र श्रीमाल और उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने बिना समय गंवाए साहस दिखाते हुए महिला के कपड़ों में लगी आग बुझाना हाथ से ही शुरू किया और उसे जमीन पर लेटने को कहा। श्रीमाल और उनके साथी की सूझबूझ से आग पर त्वरित काबू पा लिया गया, हालांकि, इस दौरान महिला का कुर्ता जल गया और शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया।
यदि श्रीमाल समय पर अपनी जान की परवाह किए बिना महिला के कपड़ों में लगी आग बुझाने को आगे नहीं आते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस प्रयास में उनके हाथ भी झुलस गए, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए महिला की जान बचाई।
पत्रकार शैलेन्द्र श्रीमाल के इस साहसिक और मानवीय कृत्य की वहां मौजूद तमाम लोगों ने प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। लोगों का कहना था कि उनका यह जज्बा सभी के लिए प्रेरणादायक है।