बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीडन के खिलाफ इंदौर में जंगी प्रदर्शन

  
Last Updated:  December 4, 2024 " 11:23 pm"

लालबाग से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली गई विशाल रैली।

लाखों लोगों ने रैली में की शिरकत।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की बांग्लादेश के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग।

इंदौर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा ढाए जा रहे जुल्म, उत्पीडन और अत्याचार के खिलाफ भारत का समूचा हिंदू समाज उद्वेलित और आक्रोशित है। इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति बुधवार को इंदौर में नजर आई। सकल हिंदू समाज के बैनर तले जुटे लाखों लोगों ने लालबाग से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान समूचा जुलूस मार्ग भगवा झंडों से पटा रहा। बाद में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से मांग की गई की वह बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के दमन पर रोक लगाएं।जरूरत पड़े तो उसके खिलाफ सख्त कदम भी उठाए।

सकल हिंदू समाज के आह्वान पर सुबह से ही लालबाग में विभिन्न समाज, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, कारोबारी और प्रोफेशनल संगठनों से जुड़े लोगों का आगमन शुरू हो गया था। राजनीतिक दलों से जुड़े नेता, कार्यकर्ता, चिकित्सक, वकील, शिक्षक, व्यापारी सहित हर तबके, हर उम्र के लोग हाथों में तिरंगा झंडा और भगवा पताकाएं हाथ में लेकर लालबाग में एकत्रित हुए। तमाम संत – महात्मा, युवा और महिलाओं की सहभागिता भी बड़ी संख्या में देखने को मिली। देखते ही देखते लालबाग परिसर से लेकर महूनाका तक जैसे जनसैलाब उमड़ पड़ा। ठीक 10 बजे लालबाग से रैली की शुरुआत हुई। वन्देमातरम, भारत माता की जय, बांग्लादेश होश में आओ, हिंदू समाज का दमन सहन नहीं करेंगे जैसे नारों से आसमान गुंजाते हुए ये रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां हुई सभा को जनप्रतिनिधियों और संत महात्माओं ने संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीडन पर गहरा आक्रोश जताते हुए भारत सरकार से इस बारे में कड़े कदम उठाने का आग्रह किया। उनका कहना था कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने के साथ कूटनीतिक व अन्य उपायों के जरिए बांग्लादेश सरकार को मजबूर करें की वह वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। बाद में इस आशय का ज्ञापन भी राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा गया।

ये संत – महात्मा रहे मौजूद :-

महंत स्वामी राघवानंद गिरि महाराज, महंत भरतदास महाराज, जानकीदास महाराज, दीपेश व्यास महाराज, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट, दादू महाराज, भैयाजी महाराज, महंत सुखदेव महाराज, योगी चैतन्य महाराज, महामंडलेश्वर रामभूषणदास महाराज, इस्कॉन के संत महामन दास महाराज रैली में उपस्थित रहे।

इन राजनेताओं ने की रैली में शिरकत।

विहिप के खगेंद्र भार्गव, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय व अन्य।

आधे दिन बंद रहे बाजार : –

बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में विशाल रैली निकालने के साथ आधे दिन बाजार व औद्योगिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे गए। यहां तक की खानपान की दुकानें भी बंद रखी गई। अपना कारोबार बंद रखकर सभी व्यापारी व उद्योगपति रैली में शामिल हुए और बांग्लादेश में हिंदुओं की प्रताड़ना के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। छावनी अनाज मंडी तो पूरे दिन बंद रही।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *