रियल स्टेट कारोबारी को खानें में बेहोंशी की दवा देकर नकदी सहित करोड़ो का माल चुरा ले गया नौकर

  
Last Updated:  December 16, 2024 " 12:59 pm"

इंदौर : रियल एस्टेट कारोबारी के घर में काम करने वाला नेपाली नौकर उसे खाने में बेहोंशी की दवा देकर अपने साथी के साथ लाखों रुपए नकदी सहित करीब ड़ेढ करोड़ रुपये कीमत का माल ले उड़ा। कारोबारी की शिकायत पर तेजाजी नगर पुलिस आरोपी नौकर की तलाश कर रही है।

कारोबारी अनीस मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि घर पर वह अकेला रहता है। पत्नी महू और बेटा देहरादून में है। हमारे घर में एक बिल्ला है, जिसकी देखभाल, घर की साफ-सफाई और मेरे भोजन के लिए एक मेड की जरूरत थी। इसलिए नौकर दीपेश थापा को रखा था।

आरोपी दीपेश को 1 दिसंबर से महू स्थित सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक हेमंत पंवार के माध्यम से नौकरी पर रखा था। चोरी के बाद आरोपी ने एजेंसी संचालक को खबर कर दी कि अब वहां काम नहीं करेगा।इसके बाद एजेंसी की टीम कारोबारी के घर पहुंची तो पूरा घर अस्त-व्यस्त और कारोबारी अनीस मोहम्मद बेहोश मिला। नशा इतना तेज था कि वह करीब 24 घंटे तक बेहोश रहा।

फरियादी कारोबारी अनीस के मुताबिक सिक्योरिटी एजेंसी संचालक हेमंत पंवार ने नौकर दीपेश थापा को जिस दिन मेरे घर भेजा था, तभी मैंने उसके वैरिफिकेशन के लिए कह दिया था। एक-दो बार और याद दिलाई तो हेमंत ने कहा था जल्द वैरिफिकेशन करवा देंगे। अभी पता नहीं कि थाने में उसके दस्तावेज जमा हुए हैं या नहीं।

अनीस ने बताया कि उनका महू में फॉर्म हाउस और अन्य कारोबार है। इस वजह से उनकी सेना के अफसरों से जान-पहचान है। चोरी की जानकारी कई परिचित अफसरों को सोशल मीडिया के मार्फत पहुंचाई है। नेपाल बॉर्डर और अन्य बॉर्डरों पर भी इसकी जानकारी हमने भेज दी है, ताकि नौकर व उसके साथी का पता चल सके।

आरोपी दीपेश 4-5 दिन से दे रहा था दवा।

आरोपी दीपेश द्वारा नौकरी छोड़ने की खबर देने के बाद एजेंसी संचालक हेमंत ने शुक्रवार को सेल्स हेड को उनके घर भेजा। वे ही अनीस को अस्पताल ले गए। आरोपी उन्हें 4-5 दिन से खाने में बेहोंशी की दवाई दे रहा था। कारोबारी अनीस ने बताया कि दीपेश ही घर के काम करता था। गुरुवार शाम खाने के बाद मुझे चक्कर आने लगे तो मुझे बेडरूम में सुला दिया। फिर एक दोस्त को बुलाया। दोनों ने अलमारियां खंगाली फिर गार्ड्स को चकमा देकर थार वाहन से भाग गया।

कारोबारी अनीस के अनुसार आरोपी नौकर 19 लाख रुपये नकद, 75 लाख के जेवरात, 10 लाख की घड़ियां और थार वाहन चुराकर ले गया है। कारोबारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करने के साथ तेजाजी नगर पुलिस आरोपी नौकर व उसके साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। सिक्योरिटी एजेंसी से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की खोज में टीमें रवाना की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ सभी संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *