इंदौर : पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के बगड़ी नगर एवं सोजत रोड रेलवे स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 561 के पास आरसीसी बॉक्स डालने के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
रेलवे के रतलाम मंडल के पीआर ओ खेमराज मीना ने बताया कि 27 दिसम्बर को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर – इंदौर एक्सप्रेस वाया जोधपुर-मेड़ता रोड- फुलेरा-अजमेर चलेगी।
27 दिसम्बर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर – जोधपुर एक्सप्रेस वाया अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर चलेगी।
इस दौरान दोनों ट्रेनों का मेड़ता रोड, डेगाना एवं फुलेरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।
ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।