शहर की स्वच्छता और सुंदरता से कोई समझौता नहीं-महापौर।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाओं के बड़े-बड़े कट आउट व होर्डिंग शुभचिंतकों द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगा दिए गए थे। महापौर भार्गव ने स्वयं निर्देश देकर ये पोस्टर व होर्डिंग हटवा दिए गए। उन्होंने आग्रह किया है कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए उनके जन्मदिन के होर्डिंग,फ्लेक्स नहीं लगाएं जाएं।
बता दें कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बीते दिनों परिषद मीटिंग एवं अन्य अवसरो पर कहा था कि इंदौर की स्वच्छता और सुंदरता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उसी क्रम में उनके द्वारा शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता के लिए बैनर, पोस्टर,होर्डिंग नहीं लगाने के संबंध में अपील की गई है।
महापौर भार्गव ने निगम अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि उनके जन्मदिन पर बधाई या शुभकामनाओं के होर्डिंग शहर में कहीं भी लगे हो तो उन्हें तत्काल हटाया जाए।