यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने की कवायद के विरोध में किया था आत्मदाह का प्रयास।
पीथमपुर के निवासियों, उद्योगों के श्रमिक व कर्मचारियों ने किया जंगी था प्रदर्शन।
मुकम्मल बंद रहा पीथमपुर।
चिकित्सकीय टीम को दिए जरूरी दिशा निर्देश।
इंदौर : मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को पीथमपुर में आग की चपेट में आए युवकों से मुलाकात की। मंत्री विजयवर्गीय ने अस्पताल पहुंचकर घायल हुए दोनों युवकों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। हर संभव मदद की जाएगी और किसी भी प्रकार की कमीं नहीं आने दी जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान किया था आत्मदाह का प्रयास।
पीथमपुर के निवासियों, औद्योगिक संस्थानों के संचालकों, श्रमिकों व कर्मचारियों ने यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाए जाने के विरोध में शुक्रवार को जंगी प्रदर्शन किया था। इस दौरान समूचा पीथमपुर मुकम्मल बंद रखा गया था। प्रदर्शन के चलते ही दो युवकों ने आत्मदाह का प्रयास किया था। उन्हें झुलसी हालत में इंदौर लाकर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।