महाकुंभ में भगदड़ की होगी न्यायिक जांच, तीन सदस्यीय समिति गठित

  
Last Updated:  January 30, 2025 " 12:38 am"

हादसे में मृतकों की संख्या 30 हुई। 25 की हुई शिनाख्त, 60 घायलों का इलाज जारी।

मृतकों के परिवारों को 25 -25 लाख रुपए मुआवजा देने का सीएम योगी ने किया ऐलान

हादसे के बाद भी जारी रहा संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला, साढ़े सात करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।

प्रयागराज : महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मंगलवार – बुधवार की दरमियानी रात मची भगदड़ में मृतकों की संख्या 30 हो गई है, जबकि 60 घायल हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे को दु:खद बताते हुए इसकी न्यायिक जांच का ऐलान किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 25 – 25 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है। यूपी सरकार के मुख्य सचिव और डीजीपी गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर हादसे की जानकारी लेंगे और सीएम योगी को उसकी रिपोर्ट सौंपेंगे। उधर हादसे के बाद प्रयागराज की ओर जानेवाले मार्ग सील किए जाने से लाखों वाहन मार्ग में फंस गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दबाव के चलते बैरिकेड टूटने से यह हादसा हुआ। हादसे में 30 लोगों की मौत हुई,जिनमें से 25 की शिनाख्त हो गई है। 60 श्रद्धालु घायल हैं, इनमें 36 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जबकि 24 घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें अपने साथ ले गए। मृतकों के परिवारों को 25 – 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ हादसे की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस हर्षकुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। रिटायर्ड आईपीएस वी के गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डी के सिंह जांच समिति के सदस्य होंगे। हादसे के बावजूद कुछ ही देर में हालात पर नियंत्रण पा लिया गया और मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर देर शाम तक पवित्र संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला चलता रहा। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम तक साढ़े सात करोड़ श्रद्धालुओं के आस्था की डुबकी लगाने की रिपोर्ट सामने आई है। भगदड़ की घटना के बाद भी श्रद्धालुओं का पहुंचना संगम नगरी में जारी रहा। पहले अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन सीमाओं को ब्लॉक किए जाने के बाद अखाड़ों का अमृत स्नान संपन्न करवाया गया। अखाड़ों का स्नान खत्म होने के बाद सीमाओं को खोला गया तो फिर भीड़ बढ़ी। पवित्र संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला अभी भी जारी है। इसके चलते ये आंकड़ा 09 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *