इंदौर : कान्ह नदी के किनारे अवैध रूप से बनाई जा रही तीन दुकानों को निगम के अमले ने ध्वस्त कर दिया। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को कान्ह नदी के किनारे चंद्रभागा हनुमान मंदिर के पास अवैध रूप से तीन दुकानों के निर्माण की शिकायत मिली थी, इस पर निगमायुक्त ने उक्त अवैध दुकानों को तोड़ने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने कमल वर्मा द्वारा बनाई जा रही निर्माणाधीन दुकानों को तोड़ दिया। बता दें कि न्यायालय (एनजीटी) नदी किनारे किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगाई गई है। इसी के मद्देनजर नगर निगम द्वारा सख्त कदम उठाते हुए अवैध निर्माण को हटाया गया।
Facebook Comments