इंदौर : यातायात को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में चलाई जा रही मुहिम के तहत शुक्रवार को जोन क्रमांक 15 में अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान रंजीत हनुमान मंदिर से लेकर नरेंद्र तिवारी मार्ग तक दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर रखा सामान जब्त किया गया। रोड पर अव्यवस्थित तरीके से पार्क किए गए टू व्हीलर भी जब्त किए गए।
नगर निगम, यातायात पुलिस और जिला प्रशासन की इस संयुक्त मुहिम में 14 हजार 200 रुपए के चालान बनाए गए।इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा मौर्य, नगर निगम के जोनल एवं भवन अधिकारी सुनील जादौन, ट्रैफिक टी आई विजय, भवन निरीक्षक श्रीमती अनुभूति मांडवी, मनोज बेडवाल सहित नगर निगम एवं यातायात की टीम उपस्थित रही।
Facebook Comments