बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज, भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से खुश नहीं है कांग्रेस…!
भोपाल : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने महू की घटना को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उसे आड़े हाथों लिया है। सलूजा ने X पर लिखी गई अपनी पोस्ट में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चैम्पियन ट्रॉफ़ी के फाइनल मैच में भारत की शानदार जीत से वह (कांग्रेस) ख़ुश नहीं है….?
सलूजा का कहना था कि भारत की जीत की ख़ुशी में इंदौर के महूँ में निकले विजय जुलूस पर हुई पत्थरबाजी की घटना के विरोध में कांग्रेस ने अभी तक एक शब्द भी नहीं कहा है….?
देश भर की हर छोटी-मोटी घटना पर मीडिया से चर्चा व ट्वीट करने वाले जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने इस घटना की न तो निंदा की और न ही उपद्रवियों पर कार्रवाई को लेकर कोई बयान जारी किया है, जबकि घटना का क्षेत्र महूँ, पटवारी और उमंग सिंघार दोनों के गृह क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
बीजेपी प्रवक्ता सलूजा ने कहा कि छतरपुर में कांग्रेस नेता शहजाद अली भीड़ के साघ पुलिस पर पत्थर बरसाते हैं, उन पर कार्रवाई होती है तो पूरी कांग्रेस विरोध करना शुरू कर देती है।जाँच कमेटी तक बना दी जाती है पर महू की घटना पर चुप्पी साध ली जाती है।
महूँ के पीड़ित हिंदू परिवारों से मिलने कांग्रेस के नेता कब जा रहे है….?
सलूजा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस नेताओ की यह स्थिति हो चुकी है कि भारत की जीत की ख़ुशियाँ मना रहे देशभक्तों पर पत्थर बरसाये जाते है , उपद्रव किया जाता है फिर भी कांग्रेसी मुंह में दही जमा लेते हैं।
अब शायद दिग्विजय सिंह जी ही बता पायेंगे कि इस तरह की घटनाओं पर राष्ट्र भक्तों के समर्थन में कांग्रेस नेताओ को बोलने से कौन रोकता है…? गुजरात का तो उन्होंने बता ही दिया कि उनको बोलने से रोका गया था।
सलूजा ने कहा कि कांग्रेस भले ही उपद्रवियों की मूक समर्थक बनीं रहे लेकिन प्रदेश में बीजेपी की डॉ.मोहन यादव की सरकार है। अराजकता फैलाने वाले ऐसे किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में अमन-चैन रहे , यही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।