जनजातीय गौरव यात्रा में नजर आई आदिवासी लोक परम्परा की झलक

  
Last Updated:  November 15, 2022 " 04:27 pm"

इंदौर : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाए गए जनजातीय गौरव दिवस के तहत लालबाग मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के बाद आदिवासी भाई – बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में जनजातीय गौरव यात्रा निकाली। हजारों की संख्या में आदिवासी महिला, पुरुषों के साथ इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे समाज के युवा और स्कूली छात्र – छात्राएं इस यात्रा में शामिल हुए। मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी , विधायक रमेश मेंदोला ,डॉ निशांत खरे और अन्य जनप्रतिनिधि भी यात्रा में भागीदारी निभा रहे थे। इस दौरान विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट आदिवासी धुनों पर थिरकते नज़र आए।

पुष्प वर्षा कर किया गया यात्रा का स्वागत।

गौरव यात्रा में शामिल आदिवासी युवा डीजे की धुन पर पारंपरिक नृत्य करते हुए चल रहे थे। हाथों में तीर – कमान और पारंपरिक औजार थामें आदिवासी बंधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। लालबाग से प्रारंभ हुई जनजाति गौरव यात्रा महुनाका से करबला पुल, ओल्ड जीडीसी के सामने से होते हुए कलेक्टर तिराहा पहुंची। वहां से यू टर्न लेकर पुनः करबला पुल होते हुए लालबाग पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में सांसद लालवानी के सौजन्य से आदिवासी महापुरुषों के जीवन कार्यों पर केंद्रित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जगह – जगह सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए मंचों से यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *