लिगामेंट्स की चोट को नजर अंदाज न करें- डॉ.कलन्त्री

  
Last Updated:  March 16, 2022 " 04:43 pm"

इंदौर : BSF की सख्त ट्रेनिंग आपकी शक्ति और इच्छा शक्ति कई गुना बढ़ा देती है। यही कारण है कि कई बार आप लिगामेंट्स की चोट और दर्द को मामूली समझकर टाल देते है। समय पर उपचार ना होने पर सामान्य सा दर्द गंभीर रूप ले सकता है और सर्जरी की नौबत तक आ जाती है। हमें ये स्थिति आने नहीं देना है।

ये बात वरिष्ठ आर्थ्रोस्कोपी सर्जन और स्पोर्ट्स मेडिसिन कंसल्टेंट डॉ. अभिषेक कलंत्री ने बीएसएफ एसटीसी ट्रेनिंग सेंटर में हुए एक सेमिनार में कही। लिगामेंट्स इंज्यूरी के लक्षण, बचाव और उपचार पर हुए इस सेमिनार में BSF ट्रेनिंग सेंटर के तीन सौ से भी ज्यादा प्रशिक्षु सिपाही, जवान, ट्रेनर्स और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

लिगामेंट की चोट बड़ा रूप ले सकती है।

सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ. कलंत्री ने कहा कि लिगामेंट धागे जैसी संरचना होती है जो जोड़ और हड्डियों को संतुलित रखने का काम करती है। हड्डियां और जोड़ हार्डवेयर की तरह होते हैं, जबकि लिगामेंट्स सॉफ्टवेयर की तरह। लिगामेंट में चोट से आपका चलना- फिरना नहीं रुकता पर इस सॉफ्टवेयर में हुई गड़बड़ आगे चलकर हार्डवेयर यानी हड्डी के किसी भी भाग को करप्ट कर सकती है।

लिगामेंट चोट के लक्षण, उपचार व सावधानी की दी जानकारी।

उन्होंने जवानों को लिगामेंट इंज्यूरी के लक्षण उनका प्राथमिक उपचार और इन चोटों से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी ये है कि पंजे, घुटने, कंधे,कलाई या कोहनी के किसी भी दर्द को मामूली समझकर ना नजरंदाज ना करें। तुरंत उसका प्राथमिक उपच्चार शुरू करे और तत्काल अपने डॉक्टर की सलाह लें।

प्रारंभ में डॉ. कलंत्री का स्वागत BSF STC के आईजी जयकृत सिंह रावत, कमांडेंट ललित हुरमाड़े ने किया। इस अवसर पर सीएमओ (एस.जी.) डॉ संदीप पटोनदीकर,डॉ ओबेद एहमद रिजवी सीएमओ (एस.जी.) और प्रशासनिक अधिकारी शैलेश कुमार मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *