पीआईएमआर की इंटर कॉलेज ओपन माइक प्रतियोगिता में छात्रों ने किया अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन

  
Last Updated:  March 13, 2025 " 12:02 am"

इंदौर : पीआईएमआर इंदौर के  प्रेस्टीज ब्रिलियंट ब्रेन्स क्लब द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज ओपन माइक प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें स्पोकन वर्ड पोएट्री, स्टैंड-अप कॉमेडी, मोनोलॉग्स, संगीत और कहानी कहने जैसी विविध प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।
डीएवीवी, इंदौर के मित्रा आर. पवन ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार जीता। एसवीवीवी के देवेश मिश्रा और डीएवीवी के आईआईपीएस के कनिष ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि  प्रेस्टीज  मैनेजमेंट एंड रिसर्च पीजी कैंपस के आकाश को उनके सराहनीय प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं का मूल्यांकन प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें रियूसी एकेडमी ऑफ लैंग्वेज की संस्थापक सुगंधा मिश्रा; गुडवर्क फाउंडेशन की सह-संस्थापक और अध्यक्ष भावना पुजारा; जुपिटर विशेष अस्पताल के निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मनीष सिद्धा; व श्यामला अय्यर शामिल थीं।
प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. मनीषा सिंघई और समन्वयक डॉ. वंशिका आर. गंगवानी ने कहा कि इस आयोजन में पीआईएमआर यूजी के निदेशक कर्नल डॉ. सुब्रमण्यम रमन अय्यर, शैक्षणिक डीन डॉ. नितिन टांटेड सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे।  

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *