नई दिल्ली : सोने में तेजी नित नए रिकॉर्ड बना रही है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स वायदा बाजार में गोल्ड पहली बार 3,000 डॉलर प्रति ओंस के पार पहुंच गया, वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दाम रिकॉर्ड 88,300 रुपए के पार पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के दौरान इसका दाम और भी आगे पहुंच सकता है। मौजूदा महीने में गोल्ड की कीमतों में 4.85 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में जियो पॉलिटिकल टेंशन और ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से फैली अनिश्चिताओं की वजह से तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूरोपियन वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगााने का ऐलान कर दिया है, जिसकी वजह से टैरिफ वॉर का सिलसिला शुरू गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एशिया से लेकर यूरोप तक टैरिफ वॉर के मोर्चे को खोल दिया है, जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
सोने के दाम में तेजी का दौर जारी, 88 हजार के पार पहुंचा सोना
Last Updated: March 15, 2025 " 04:23 pm"
Facebook Comments