एआई रोजगार छीनने नहीं चुनौती देने वाली तकनीक है..

  
Last Updated:  April 9, 2025 " 01:46 am"

इंदौर प्रेस क्लब के मीडिया कॉन्क्लेव में ‘एआई – कृत्रिम बुद्धि का धमाल, नौकरी लेगा या करेगा कमाल’ विषय पर बोले वक्ता।

इंदौर : इंदौर प्रेस क्लब के मीडिया कॉन्क्लेव के पहले दिन का दूसरा सत्र ‘एआई-कृत्रिम बुद्धि का धमाल-नौकरी लेगा या करेगा कमाल’ विषय पर केंद्रित था। इस सत्र के मॉडरेटर पीटीआई के ब्यूरोचीफ हर्षवर्धन प्रकाश थे। एआई के रोजगार पर प्रभाव को लेकर कई वक्ताओं ने इस सत्र में अपनी बात रखी।

एआई एंकर को न्यूज एंकर के बतौर स्वीकृति मिलना मुश्किल।

एनडीटीवी, नई दिल्ली के सीनियर एडिटर हिमांशु शेखर ने कहा कि अधिकतर न्यूज एजेंसी की अपनी कोई एआई पॉलिसी नहीं है। आज इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 96 करोड़ हो गई है। न्यूज एजेंसियों के सामने दो बड़ी चुनौतियां हैं, सोशल मीडिया और चेटबोर्ड। एआई एंकर को न्यूज एंकर के रूप में स्वीकृति देना मुश्किल है, क्योंकि इनमें ह्यूमेन इंटरफेस की कमी है। एआई को उपयोगी बनाने के लिए बहुत बुुद्धिमान और शक्तिशाली मानवीय सेना लगती है।

तकनीक रोजगार छीनने नहीं चुनौती देने आती है।

अमर उजाला नई दिल्ली के डिजिटल संपादक जयदीप कर्णिक ने कहा कि कोई भी तकनीक मानवीय रोजगार समाप्त करने के लिए नहीं बल्कि उसे चुनौती देने के लिए आती है। अत: हमें इस चुनौती के लिए खुद को तैयार करना होगा।

एआई कमजोर पत्रकारिता के लिए खतरा।

डिजिटल सेवाएं, मल्टीमीडिया, सोशल मीडिया एवं फैक्ट चेकिंग पीटीआई नई दिल्ली के हेड प्रत्यूष रंजन ने कहा कि एआई पत्रकारिता के लिए नहीं बल्कि कमजोर और आलस से भरी पत्रकारिता के लिए खतरा है। एआई का उपयोग करने से पहले दो बिंदुओं की जांच करना जरूरी है जैसे एआई के सूत्र क्या हैं और उसकी नीतियां क्या हैं।

एआई का गुलाम न बनें।

देश में पहले हिंदी पोर्टल वेबदुनिया की शुरुआत करने वाले वरिष्ठ पत्रकार विनय छजलानी ने कहा कि मनुष्य ने अपनी बुद्धि का उपयोग करके अपने से अधिक बुद्धिमान तकनीक को जन्म दिया है। एआई से हमारी नौकरियां तब तक ही सुरक्षित रहेंगी, जब तक हम इसे अपने नौकर की तरह इस्तेमाल करेंगे। प्राइवेसी और कॉपीराइट के सवाल के जवाब में जयदीप कर्णिक ने कहा कि एआई की अपनी कोई मौलिक सामग्री या जानकारी नहीं है। जिस तरह से सिखाया जा रहा है, वह वही बताता है।

अतिथि स्वागत इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, हरीश फतेहचंदानी, संजय लाहोटी, विपिन नीमा और ग्रीष्मा त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *