सेहत, पर्यावरण संरक्षण और ईंधन बचाने के लिए सक्षम फिट इंडिया अभियान

  
Last Updated:  February 8, 2020 " 09:00 am"

इंदौर : गैल इंडिया लिमिटेड और अवन्तिका गैस लिमिटिड के संयुक्त प्रयासों के तहत पेट्रोलियम कंझरवेशन रिसर्च एसोसिएशन के बैनर तले ‘वाकेथान’ का आयोजन रविवार 9 फरवरी को किया जा रहा है। इसे ‘सक्षम फिट इंडिया’ नाम दिया गया है।
अवन्तिका गैस लिमिटिड के एमडी हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेहत, पर्यावरण संरक्षण और ईंधन बचाने का संदेश देने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए इस ‘आओ पैदल चले’ इवेंट का आयोजन किया गया है। बॉम्बे हॉस्पिटल के समीप स्थित गुजराती समाज स्कूल परिसर से सुबह साढ़े 6.30 बजे पदयात्रा की शुरुआत होगी। वहां से विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा, रिंग रोड होते हुए फिर से गुजराती समाज स्कूल परिसर में समाप्त होगी। करीब 3 किलोमीटर की इस पदयात्रा में कई विशिष्टजन, समाजसेवी, खिलाड़ी, उद्योगपति, प्रोफेशनल और आम लोग शामिल होंगे।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अभीतक ‘वॉकथान’ के लिए 500 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जो लोग इसमें भाग लेने के इच्छुक हैं, वे sakshamfitindia.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑन द स्पॉट पंजीयन करवाकर भी लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। पहले पंजीयन कराने वाले 1हजार प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से किट भी प्रदान की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *