पत्रकार वार्ता में बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र प्रभारी हरीश चौधरी।
मोदी सरकार पर लगाया मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे लादने का आरोप।
इंदौर : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस इसे मोदी सरकार की गांधी परिवार को बदनाम करने की राजनीतिक साजिश बता रही है। इस सिलसिले में उसके वरिष्ठ नेता देशभर में प्रेसवार्ता आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र के प्रभारी हरीश चौधरी ने इंदौर में प्रेसवार्ता कर इस मामले में अपनी बात रखी। प्रेसवार्ता में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
दुष्प्रचार कर लोगों को किया जा रहा गुमराह।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश चौधरी ने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले कुछ भी गलत नहीं हुआ है। बीजेपी की मोदी सरकार कांग्रेस और गांधी परिवार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। सोनिया और राहुल गांधी को पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में उनके नाम आरोपी के बतौर शामिल करना इसी साजिश का परिचायक है। जांच एजेंसियां मोदी सरकार के इशारे पर विपक्ष की आवाज को दबाने में जुटी हैं। गलत तथ्य पेश कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
संपत्ति हथियाने का आरोप गलत।
हरीश चौधरी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में 05 हजार करोड़ की संपत्तियों को हथियाने के गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन किया जाता था। आजादी के आंदोलन में इस अखबार ने बड़ी भूमिका निभाई। आजादी के बाद के वर्षों में जब इस कंपनी की आर्थिक हालत बिगड़ने लगी तो कांग्रेस पार्टी ने समय – समय पर इसे कुल 90 करोड़ रुपए लोन दिया। बाद में जब कंपनी के संचालन में परेशानी आने लगी तो यंग इंडिया का गठन कर एसोसिएटेड प्रेस की इक्विटी यंग इंडिया में मर्ज की गई। एसोसिएटेड प्रेस की देशभर में कुल छह संपत्तियां हैं। इनमें से केवल एक फ्री होल्ड है। इन संपत्तियों को बेचा नहीं जा सकता। कोई भी शेयर धारक इससे किसी तरह के वेतन, भत्ते या अन्य लाभ नहीं ले सकता। ईडी ने निराधार ढंग से केस लगाया है।यही नहीं चार्जशीट भी सार्वजनिक नहीं की गई है। यह केवल कांग्रेस और उसके नेताओं को बदनाम करने का प्रयास है।
बदतर होते हालत से ध्यान भटकाने का कुचक्र।
कांग्रेस महासचिव हरीश चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के बिगड़ते हालात से ध्यान भटकाने के लिए जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष को डराने – धमकाने का काम कर रही है। देश में महंगाई चरम पर है। पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध खराब हो गए हैं। अमेरिका के टैरिफ वार से आर्थिक हालत बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई है। इन तमाम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और उनके नेताओं पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं।
हरीश चौधरी ने बाद में पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।