पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशियों सहित 27 पर्यटकों की मौत, 12 से अधिक घायल।
पाक से ऑपरेट होने वाले आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी।
सैन्य बलों ने आतंकियों का तलाशी अभियान किया तेज।
नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर पाक समर्थित आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर करीब 27 पर्यटकों की जान ले ली। इनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। 12 से अधिक पर्यटक घायल बताए गए हैं, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।बताया जाता है कि आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा। आतंकी हमले की इस घटना से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त हो गया है।गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ श्रीनगर पहुंच गए हैं।सेना और अर्धसैनिक बलों ने पहलगाम में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।
ये आतंकी हमला ऐसे समय किया गया जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएई के दौरे पर हैं वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित भारत दौरे पर आए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों का नापाक एजेंडा सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा कर घटना की जानकारी ली।
हमला होते ही मची चीख पुकार।
मिली जानकारी के मुताबिक पहलगाम पर्यटकों से आबाद था। देश – विदेश से पहुंचे पर्यटक वहां कुदरती नजारों का आनंद ले रहे थे। इस बीच अचानक आतंकी वहां पहुंचे और पर्यटकों के समूह पर गोलियों की बौछार कर दी। अचानक हुए इस हमले से पर्यटक जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते वहां पर्यटकों की लाशें बिछ गई और जमीन उनके खून से लाल हो गई। थोड़ी देर पहले तक जहां खुशियों भरा नजारा था वहां भयावह मंजर दिखाई दे रहा था।
धर्म पूछकर मारी गोली।
आतंकी हमले में कर्नाटक निवासी मंजूनाथ भी मारे गए। उनकी पत्नी का बयान सामने आया है जिसमें वो कह रही हैं की आतंकियों ने उनका धर्म पूछा फिर उनके पति के सिर में गोली मार दी।
हमले के बाद सूना हो गया पहलगाम।
मीडिया की खबरों की मानें तो आतंकी हमले के तुरंत बाद पहलगाम से पर्यटक वापस लौटने लगे। लगभग पूरा पहलगाम वीरान हो गया है।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।
जम्मू – कश्मीर पुलिस ने हालात की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटक और उनके परिजन किसी भी जानकारी के लिए 9596777669, और व्हाट्सएप 9419051940 पर संपर्क कर सकते हैं। स्थानीय टैक्सी एसोसिएशन ने भी ऐलान किया है कि उनकी टैक्सी सेवा घायलों के लिए ऑल इंडिया फ्री रहेगी।