राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बचकाने बयानों से कांग्रेस को होता है नुकसान..
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने दिया सनसनीखेज बयान।
इंदौर : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई, पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर ही निशाना साधा है। उन्होंने जम्मू – कश्मीर के मुख्यमंत्री पर आतंकियों से मिले होने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उनकी सरकार से कांग्रेस के समर्थन वापसी की भी मांग की है। उन्होंने चुनौती भी दी है कि उनके खरे – खरे बयान पर कांग्रेस नेतृत्व चाहे तो उन्हें पार्टी से निकाल सकता है।
आतंकियों से मिले हैं उमर अब्दुल्ला।
राघौगढ़ में मीडिया से चर्चा करते हुए लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर आरोप लगाया कि जम्मू – कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकियों से मिले हुए हैं। कांग्रेस नेतृत्व को उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए।
राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को दी नसीहत।
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी और उनके जीजा पर निशाना साधते हुए दोनों को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी। लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा के बयान कि, मुस्लिमों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकवादियों ने ये हमला किया’ को बचकाना बताते हुए कहा कि इसतरह के बयानों का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को चुनावों में भुगतना पड़ता है। वाड्रा हो या राहुल गांधी, उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए।
पार्टी नेतृत्व चाहे तो मुझे निकाल दे।
लक्ष्मण सिंह ने जोर देकर कहा कि उन्होंने जो कहा है, उसपर कायम हैं।पार्टी नेतृत्व चाहें तो उन्हें पार्टी से निकाल दे।
बता दें कि लक्ष्मण सिंह पहले भी कांग्रेस नेतृत्व को आइना दिखाने का काम करते रहे हैं। उनके ताजा बयान को बीजेपी ने लपक लिया है और उसे भुनाना भी शुरू कर दिया है।