नगर निगम, एफटीएस युवा संस्था और ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से सुदामा नगर में शतरंज प्रेमियों के लिए बना अनूठा पार्क।
ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिप्से और आईएम अक्षत खंपारिया रहे विशेष अतिथि।
इंदौर : सुदामा नगर में सेंट्रल इंडिया का पहला चेस पार्क बनकर तैयार हो गया है। शनिवार को इस चेस पार्क का लोकार्पण महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किया गया।यह पार्क संस्था एफटीएस युवा इंदौर के अभियान “एक कदम शतरंज की ओर” व ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास का नतीजा है। इस मौके पर ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल फतेहचंदानी और वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुनील सोमानी सहित स्थानीय नागरिक और बड़ी संख्या में शतरंज में रुचि रखने वाले बच्चे भी उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिप्से और मध्यप्रदेश के पहले इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपारिया उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित शतरंज प्रेमियों के साथ खेल से जुड़ी रोचक जानकारियाँ साझा कीं और बच्चों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
शतरंज मस्तिष्क को सक्रिय व तेज बनाए रखता है।
इस मौके पर महापौर भार्गव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यदि किसी चीज का उपयोग नहीं होता, तो वह निष्क्रिय हो जाती है। हमारा मस्तिष्क भी उपयोग न करने पर कमजोर हो सकता है। शतरंज एक ऐसा खेल है जो मस्तिष्क को सक्रिय और तेज बनाए रखता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल से बच्चों को दूर रखने और उनके शारीरिक-मानसिक विकास के लिए इस प्रकार के प्रयास जरूरी हैं।
मेयर चेस स्पर्धा आयोजित होगी।
महापौर ने ऐलान किया कि जल्द ही इंदौर में 36 एकड़ क्षेत्र में एक बड़ा बगीचा विकसित किया जाएगा, जिसमें तालाब और अन्य खेल सुविधाएँ भी होंगी।
इसके अलावा, एफटीएस युवा संस्था को प्रेरित करते हुए उन्होंने पाँच और गार्डन विकसित करने की घोषणा की।महापौर ने भविष्य में “मेयर चेस स्पर्धा” आयोजित करने की भी बात कही।
चेस पार्क की मुख्य विशेषताएँ।
12’x12′ प्लेटफॉर्म पर विशेष शतरंज चौपाल का निर्माण।
ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर आधारित आकर्षक डिजाइन।
स्क्रैप मटेरियल का रचनात्मक उपयोग कर बनाए गए टेबल और बेंचेस।
बच्चों के लिए दैनिक अभ्यास और खेल का अवसर।
मानसिक विकास और रणनीतिक सोच को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास।
चेस पार्क सभी शतरंज प्रेमियों, खिलाड़ियों और नागरिकों के लिए सुलभ रहेगा।