जम्मू – कश्मीर के कई इलाकों में किए ड्रोन हमले।
भारतीय सेना ने मार गिराए कई ड्रोन, एलओसी पर नापाक फायरिंग का दिया करारा जवाब।
नई दिल्ली : सीजफायर की घोषणा के महज 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए फिर से भारत पर ड्रोन के जरिए हमले शुरू कर दिए। जम्मू – कश्मीर के श्रीनगर सहित कई इलाकों में धमाकों की खबर है। गुजरात के कच्छ में भी ड्रोन देखे गए हैं। एलओसी पर भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है। बीएसएफ और भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रहे हैं। भारत के विदेश मंत्रालय की इस पर सख्त प्रतिक्रिया सामने आई। सैन्य बलों को पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब देने के आदेश दे दिए गए हैं।
जम्मू – कश्मीर में ड्रोन से हमले, राजस्थान, गुजरात, पंजाब में ब्लैकआउट।
मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू – कश्मीर के उदमपुरा, राजौरी, पठानकोट, श्रीनगर सहित कई इलाकों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर ड्रोन से हमले किए हैं। श्रीनगर में कई धमाकों की आवाज सुनाई देने की सूचना मिली है। गुजरात के कच्छ इलाके में भी ड्रोन देखे गए हैं। राजस्थान, गुजरात के सीमावर्ती शहरों में दोबारा ब्लैक आउट कर दिया गया है। पाकिस्तान ने आरएस पुरा, अखनूर, भीमबर, चंब सहित एलओसी पर अन्य इलाकों में भारी गोलीबारी शुरु कर दी है। मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। कई ड्रोन मार गिराए गए हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाक की इस नापाक करतूत का मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश सेना को दे दिए गए हैं। उसे परिस्थिति अनुरूप कदम उठाने की पूरी छूट दी गई है।