मेंगों जत्रा को इंदौर वासियों का मिला जबरदस्त प्रतिसाद

  
Last Updated:  May 12, 2025 " 04:02 pm"

तीन दिनों में लगभग 90 हजार दर्जन से अधिक बिके आम।

रविवार को उमड़े स्वाद के शौकीन, खूब लिया आम का स्वाद।

इंदौर : ग्रामीण हाट बाजार ढक्कन वाला कुआं, साउथ तुकोगंज में 3 दिनों से चल रहे मराठी सोशल ग्रुप के सालाना आयोजन मैंगो जत्रा का रविवार को समापन हो गया। इन तीन दिनों में करीब 90 हजार दर्जन से अधिक हापुस आम की स्वाद के शौकीनों ने खरीददारी कर ली। इस बार भी मैंगो जत्रा को भारी प्रतिसाद मिला।रविवार को स्वाद प्रेमियों की खूब भीड़ उमड़ी। किसानों के चेहरे पर इसकी खुशी छलकती नजर आई।

संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि इन्दौर की स्वाद प्रेमी जनता ने जिओ टेग की की विश्वसनीयता पर बढ़ चढ़ कर प्रतिसाद दिया। तीसरे दिन भी रत्नागिरी और देवगढ़ के आम खरीदने के लिए स्वाद प्रेमी सुबह 7 बजे से ही मैंगो जत्रा में पहुंचने लगे थे। तीन दिनों में हजारों स्वाद के शौकीनों ने मैंगो जत्रा में शिरकत कर 90 हजार दर्जन आम खरीद लिए। कार्यक्रम स्थल पर बने विशेष स्टॉल पर भी स्वाद प्रेमियों ने हापुस आम के स्वाद का खूब लुत्फ उठाया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा एकत्रित गुठलियों को वन विभाग को सौपा जाएगा और गिला कचरा निगम को खाद बनाने हेतु दिया जाएगा। अंतिम दिन देर शाम तक लोगों ने मेंगो जत्रा में जमकर आम की खरीदी की और परिवार सहित फ़ूड जोन का लुत्फ उठाया।

मेंगो जत्रा में विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद सुरेश टाकलकर, पार्षद गजानंद गावड़े भी पधारे उन्होंने हापुस आम का स्वाद लिया।

जत्रा की सफलता पर मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट ने इंदौर के स्वाद के शौकीनों के प्रति आभार जताया है।

तृप्ति महाजन और सुमेधा बावकर ने बताया कि मैंगो जत्रा में आम से बने उत्पादों की बिक्री भी खूब हुई। जिनमें आम से बना पल्प, आम का मावा, आम का पापड़, आचार,अमचूर, मुरब्बा, कोकम, शरबत आदि की भी खूब बिक्री हुई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *