रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर किया गया अंतिम संस्कार।
मरणोपरांत पुत्र गगन के नेत्र किए दान।
इंदौर : प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के पुत्र गगन वर्मा का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया। गहरे दुःख के क्षणों में भी पूर्व मंत्री वर्मा ने अपने पुत्र के नेत्रदान कर समाज के सामने मिसाल पेश की। दिवंगत गगन की अंतिम यात्रा पलसीकर कॉलोनी स्थित निज निवास से निकलकर रीजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंची, जहां स्व. गगन की पार्थिव देह का दाह संस्कार किया गया।
विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता,सामाजिक एवं खेल संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मौजूद स्नेहीजनों ने स्व. गगन को श्रद्धांजलि देने के साथ सज्जन सिंह वर्मा और परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। शोक प्रकट करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल थे।
Facebook Comments