विधानसभा 1 अब स्वास्थ सुविधाओं में भी होगा नंबर वन।
आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधि एवं सी.एम.एच.ओ के साथ किया महाराणा प्रताप अस्पताल का दौरा।
शिक्षा और स्वास्थ इंसान की प्रमुख आवश्यकता है और यह उपलब्ध करवाना हमारी प्रथमिकता। – आकाश विजयवर्गीय।
इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के बाणगंगा इलाके में स्थित महाराणा प्रताप अस्पताल का विस्तार कर उसको 200 बेड का बनाया जाएगा। यह बात पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर अस्पताल का दौर करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान 30 बेड वाला अस्पताल आसपास के क्षेत्रों की आबादी और सिंहस्थ महाकुंभ को देखते हुए पर्य़ाप्त नहीं है, इसलिए इस संबंध में शीघ्र स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ल और स्थानीय विधायक कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा कर प्रस्ताव को मंजूर करवाया जाएगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल।
इस अवसर पर बोलते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वास्थ्य इंसान की सबसे पहली आवश्यकता है। यदि इंसान के पास सभी सुख हैं और वह स्वस्थ्य नहीं है तो उसके लिए सब कुछ बेकार है।
हमने शिक्षा औऱ स्वास्थ्य पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया है। मुझे यह बताते हुई खुशी हो रही है कि इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। अब हमारी कोशिश स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर और सकारात्मक परिवर्तन की है। आज का यह दौरा किसी भी तरह की शिकवे-शिकायत को लेकर नहीं हैं। हमारी कोशिश व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और उनमें सुधार करने की है। जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ हम सभी मिलकर इस व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगें। यह क्षेत्र गरीब और जरूरतमंद लोगों का है। यहां के ज्यादातर लोग प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करवाने में सक्षम नहीं है इसलिए यह सरकारी अस्पताल इस क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
यहां पर आने से पहले मेरी स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ल और विधायक कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा हुई। दोनों ने यही कहा कि अस्पताल में जो भी जरूरत होगी उसके लिए भोपाल से संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि अस्पताल समिति की बैठक भी हर महीने होना चाहिये, जिससे समस्याएं पता चलें और उनका समाधान भी होता रहे। इसी के साथ यहाँ सप्ताह में 2 दिन होने वाली सोनोग्राफी भी बढ़ा कर आकाश विजयवर्गीय ने 3 दिन करवाई।
अस्पताल में होगा सुविधाओं का विस्तार।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने कहा कि यह अस्पताल उनकी प्राथमिकता में है। इसे बेहतर सुविधाओं से युक्त करने की वे हर संभव कोशिश करेंगे। इस अस्पताल से 4 विधानसभाओं देपालपुर, विधानसभा 1, 2 और 3 की ढाई से तीन लाख की आबादी जुड़ी हुई है। गरीब तबके के लोग यहां के रहवासी हैं इसलिए अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार की पूरी कोशिश की जाएगी। अस्पताल को आदर्श अस्पताल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने भी अस्पताल का विस्तार करते हुए 200 बेड का करने पर जोर दिया।
इस मौके पर पार्षद सीमा कृष्ण वल्लभ डाबी, पार्षद शिवम यादव, मंडल अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, अस्पताल स्टॉफ और स्थानीय लोग उपस्थित थे।