इंदौर – देवास मार्ग पर यातायात हुआ सामान्य।
इंदौर : बायपास और अर्जुन बडौद ओवरब्रिज क्षेत्र में अब यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया है। वाहनों की आवाजाही अब सुगमता से हो रही है और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक सोमेश बांझल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन बडौद क्षेत्र में बनाए गए डायवर्शन मार्ग की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे अब यहां से वाहन सामान्य रूप से गुजर रहे हैं। बायपास के अन्य हिस्सों में भी ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।
बाँझल ने दावा किया कि जाँच में अर्जुन बडौद बायपास क्षेत्र में जाम के कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु होने की खबर पूरी तरह भ्रामक पाई गई है। बताया गया कि एक व्यक्ति की मृत्यु शाजापुर से इंदौर समय आते हुई थी, जबकि दूसरी घटना लसूड़िया क्षेत्र की है। इन दोनों मामलों का अर्जुन बडौद क्षेत्र के जाम से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने अपील की है कि नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें।
बता दें कि लगभग 32 घंटों तक बायपास व अर्जुन बडौद तक लोग जाम में फंसे रहे थे। हालात बेहद खराब होने के बाद मंत्री, सांसद, जिला व पुलिस प्रशासन और एनएचएआई अधिकारियों की नींद खुली और वे जाम खुलवाने के लिए सक्रिय हुए थे। इस दौरान तीन लोगों की तबीयत बिगड़ने से मौत की खबरें भी वायरल हुई थीं, लेकिन एनएचएआई और जिला प्रशासन का दावा है कि ट्रैफिक जाम के चलते कोई मौत नहीं हुई।