सूने घरों से चोरी करनेवाले दो आरोपियों को विजयनगर पुलिस ने बनाया बंदी

  
Last Updated:  July 3, 2025 " 05:17 pm"

आरोपियों से चोरी किया माल बरामद।

इंदौर : दिन दहाडे सूने घर में चोरी करने वाले 02 आरोपियों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई LED TV 32 इंच, Firefox कम्पनी की सायकल, पीतल के नल व पाइप आदि मश्रुका बरामद किया गया है।

ये था पूरा मामला:-

दिनांक 30/06/2025 को फरियादी तपन अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी EH-6 स्कीम नं. 54 विजयनगर इंदौर ने अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी कि उनके घर से एमआई कंपनी की LED TV 32 इंच, FIREFOX कंपनी की सायकल स्काई ब्लू कलर की, पीतल के नल (5 बॉल्व, पीतल धातु के 12 बोल्ट, 6 पीतल के पाइप के टुकड़े पीतल धातु के ठोस) दो अज्ञात व्यक्ति चुका कर ले गये है।

फरियादी की रिपोर्ट पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 506/2025 धारा331(4), 305 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान आशीष बौरासी उम्र 25 साल निवासी अनूप टॉकीज के पास पंण्डितजी का बाडा एमआईजी इंदौर एवं सूरज जाटव उम्र 21 साल निवासी लाला का बगीचा, थाना तुकोगंज इंदौर के रूप में हुई। इसपर आरोपियों आशीष बौरासी एवं सूरज जाटव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध सदर का सम्पूर्ण मश्रुका कीमत करीब 32 हजार रुपये का बरामद किया गया। आरोपी से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *