अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे नए कोर्स।
इंदौर : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से फ्यूचर रेडी प्रोग्राम प्रारंभ किए जा रहे हैं जो इंडस्ट्री ओरिएंटेड हैं और उद्योग, मार्केट व इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप मानव संसाधन तैयार करेंगे।
कुलगुरु राकेश सिंघई ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र से डीएवीवी में एमटेक कंप्यूटर साइंस इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री प्रोग्राम, बैचलर ऑफ डिजाइन यानि बीडिज इन प्रोडक्ट डिजाइन, बीबीए इन बिजनेस डिसिजन ऑनर्स प्रोग्राम और फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में विस्तारित मास्टर और इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किए जा रहे हैं। ये सभी कोर्स नियोक्ताओं की आवश्यकता और मांग के अनुरूप आवश्यक कौशल व ज्ञान वाले इंडस्ट्री रेडी युवा तैयार करेंगे।
कुलगुरू सिंघई के अनुसार यह पहल छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
बता दें कि इनमें से एमटेक कंप्यूटर साइंस 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री प्रोग्राम है जो डीएवीवी के आईआईपीएस में चलेगा। इसी तरह चार वर्षीय बैचलर ऑफ डिजाइन यानि बीडिज इन प्रोडक्ट डिजाइन डीएवीवी के इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के तहत शुरू होगा। स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में चार वर्षीय बीबीए इन बिजनेस डिसिजन यूजी प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा डीएवीवी ने मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स कार्यक्रम की भी घोषणा की। यह स्नातकोत्तर डिग्री एक वर्षीय और दो वर्षीय दोनों ट्रैक प्रदान करती है। साथ ही बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन यानि बीपीएड भी शुरू करने जा रहा है जो 12वीं के बाद छात्रों के लिए है। कुल मिलाकर शुरू किए जा रहे सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्रों के लिए रोजगार सुनिश्चित करते हैं।
कुलगुरु प्रो सिंघई ने कहा कि डीएवीवी के कुछ विभाग पहले से ही रिसर्च पर काफी काम कर रहे हैं। अब अन्य विभागों में भी रिसर्च प्रोग्राम को बढ़ावा देने के प्रयास किया जा रहे हैं।