इंदौर : महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर, आध्यात्मिक साधना मंडल एवं तरुण मंच द्वारा दिवाली के अवसर पर 24 एवं 25 ऑक्टोबर को दो दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम मन्दिर राजेन्द्र नगर में किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता रंगोली के विभिन्न प्रकारों के आधार पर तीन ग्रुप्स में आयोजित की गई है । बिन्दी वाली , फ्री हैंड एवं संस्कार भारती ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को तीनों ही ग्रुप में आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे । प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग दोनों के लिए आयोजित की जा रही है तथा भाग लेने वाले पुरुषों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया जाएगा। आयोजन समिति की शुभा देशपांडे ने बताया कि दिवाली के अवसर पर घर को रंगोली से सजाने की परंपरा को प्रोत्साहन देने एवं इस कला से युवा पीढी को अवगत कराने की दृष्टि से लगातार छठवें वर्ष रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । महू नाका से सिलिकॉन सिटी तक के रहवासी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं । यह सभी आयु और वर्ग के लिए खुली है । 24 अथवा 25 अक्टूबर में से किसी भी एक दिन दोपहर 12 से 5 के मध्य प्रतियोगिता आयोजन स्थल श्री राम मंदिर, राजेन्द्र नगर में आकर प्रतिभागी को आवंटित स्थल पर रंगोली बनाना होगी। इस हेतु प्रत्येक प्रतिभागी को 3’गुणा 3’ का क्षैत्र निर्धारित रहेगा भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है । विजेताओं को प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रुप में क्रमश: रु.1000/- , रु. 501/- व रु. 251/- की नकद राशि प्रदान की जाएगी । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शाम 6 से 8 के मध्य श्रीराम मंदिर राजेन्द्र नगर पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
दो दिवसीय रंगोली स्पर्धा 24 अक्टूबर से
Last Updated: October 19, 2019 " 03:49 pm"
Facebook Comments