चले हुए कारतूसों के सहारे मप्र का रण जीतना चाहती है बीजेपी…

  
Last Updated:  October 23, 2023 " 12:11 pm"

भाजपा के 31 में से 28 मंत्री दुबारा मैदान में, कमीशन खाने वालो को प्रमोशन…चरणसिंह सपरा।

इंदौर : कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। अब तक पार्टी ने 229 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान होना बाकी है। वही भाजपा ने भी अपनी अंतिम सूची जारी कर दो पूर्व मंत्रियों को घर वापसी करते हुए 28 मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतरा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा ने भाजपा की जारी हुई विधानसभा प्रत्याशियों की सूची पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने 28 वर्तमान मंत्रियों को फिर मैदान में उतारा है जिन पर कमीशन खोरी के लगातार आरोप लग रहे हैं। वहीं कई चेहरे जिन्हे जनता पूर्व में नकार चुकी है, ऐसे चले हुए कारतूसों के भरोसे भाजपा मध्यप्रदेश में 200 पार सीटे जितने का दावा कर रही है। यह पेड़ पर टंगी खिचड़ी की हांडी को पकाने जैसा है।

बीजेपी डरी और सहमी हुई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणसिंह सपरा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश में जो लिस्ट आई है उसमें पार्टी ने नो रिस्क मॉडल अपनाया है। 28 मंत्रियों को टिकट दिए जाने का मतलब पुराने चेहरों पर ही ज्यादा भरोसा किया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी डरी और सहमी हुई है। शिवराज चौहान कहते हैं कि उन्होंने कमलनाथ जी को फ्रेंचाइजी दी हुई है भारतीय जनता पार्टी को जिताने की तो शिवराज जी, आपकी खुद की दुकान बंद हो रही है। आपकी नौकरी जा रही है। आपने जो जनता से झूठे वादे किए थे, आप तो उसका जवाब दें। भारतीय जनता पार्टी खुद ही शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती। वे एक जला हुआ कारतूस हैं। वैसे भी पीएम नरेंद्र मोदी अभी सिंधिया जी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे उससे ऐसा लगता है कि वे शिवराज सिंह से ज्यादा सिंधिया को महत्व दे रहे हैं। मोदी जी अपने चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। मोदी मॉडल हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में असफल हो चुका है और अब मध्य प्रदेश में भी मोदी मॉडल नहीं चलेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *