गुजरी से मानपुर के बीच बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का किया गया भव्य स्वागत

  
Last Updated:  July 16, 2025 " 12:51 am"

कई संत – महात्मा, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, राजनेता और प्रबुद्धजनों ने कावड़ उठाने का लिया पुण्य लाभ।

इंदौर : सोमवार को महेश्वर से प्रारंभ हुई बाणेश्वरी कावड़ यात्रा को मंगलवार को गुजरी होते हुए मानपुर पहुंची। अनेक संत, राजनेता और जनप्रतिनिधि विभिन्न स्थानों पर यात्राइन शामिल हुए। इनमें बालीपुर धाम के संत बाली महाराज, केन्द्रीय समाज कल्याण मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद गजेन्द्र पटेल, विधायक महेन्द्र हार्डिया, भाजपा इंदौर के अध्यक्ष सुमित मिश्रा एवं उद्योगपति तेजेन्द्र घुम्मन प्रमुख थे। उन्होंने गुजरी से मानपुर के बीच विभिन्न स्थानों पर कावड़ यात्रा का स्वागत कर विधायक गोलू शुक्ला के साथ कावड़ उठाने का पुण्य लाभ भी प्राप्त किया। भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरवा, भाजपा नेता अनिल गौहर व अनंत पंवार ने भी कावड उठाई।

यात्रा प्रभारी दीपेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि मंगलवार सुबह गुजरी में योग, कावड़ पूजन एवं कन्या पूजन के बाद विधायक एवं यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में पीपल का पौधा रोपा तथा बोल बम के उदघोष के बीच यात्रा को आगे बढ़ाया। गुजरी में कावड़ यात्रा के स्वागत के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया। हर गली – मोहल्ले में पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने कावड़ यात्रा का स्वागत किया। गुजरी से मानपुर के बीच लगभग 25 स्थानों पर स्वागत मंच लगाकर कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। कहीं स्वल्पाहार, कहीं पुष्प वर्षा, कहीं फलों का वितरण और कहीं साफा बांधकर स्वागत के दृश्य देखने को मिले। यात्रा शाम को मानपुर पहुंच गई। मानपुर में रात्रि विश्राम के पूर्व रामायण पाठ एवं भजन संकीर्तन का दौर भी चला। बुधवार को सुबह कावड़ यात्रा योग, कन्या पूजन, कावड़ पूजन एवं पौधरोपण के बाद महू के लिए रवाना होगी। बुधवार को महू में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा गुरूवार को सुबह इंदौर के लिए प्रस्थित होगी। महू से ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित झांकी भी महू के सैन्य जवानों के सम्मान में इस यात्रा में शामिल होगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *