आनेवाला समय रोबोटिक सर्जरी का : डीन डॉ. घनघोरिया

  
Last Updated:  July 20, 2025 " 05:21 pm"

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में आयोजित दो दिनी रोबोटिक्स सर्जरी वर्कशॉप का समापन।

इंदौर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज, इंदौर में आयोजित दो दिवसीय रोबोटिक्स वर्कशॉप का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान आधुनिक सर्जरी में तकनीक की क्रांतिकारी भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

इस कार्यशाला का आयोजन सर्जरी विभाग, यूरो सर्जरी विभाग, तथा प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा एएसआई इंदौर सिटी चैप्टर के सहयोग से किया गया। इसका उद्देश्य रोबोटिक प्रक्रियाओं में सर्जिकल कौशल और व्यावहारिक विशेषज्ञता को बढ़ावा देना था। वर्कशॉप में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सेशन और विशेषज्ञ व्याख्यान के साथ प्रतिभागियों को अत्याधुनिक सर्जिकल रोबोटिक्स की प्रत्यक्ष जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला। डॉ. आर. के. माथुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

वर्कशॉप के समापन अवसर पर डीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज डा अरविन्द घनघोरिया ने कहा कि आने वाला समय रोबोटिक सर्जरी का होगा। रोबोटिक सर्जरी, पारंपरिक सर्जरी की तुलना में अधिक सटीक, कम आक्रामक और तेजी से रिकवरी प्रदान करती है। यह सर्जरी चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है। यह न केवल रोगियों के लिए बेहतर परिणाम प्रदान करती है, बल्कि सर्जनों के लिए भी काम करना आसान बनाती है। आने वाले समय में, रोबोटिक सर्जरी चिकित्सा का एक अभिन्न अंग बन जाएगी। 
उन्होने कहा कि इस कार्यशाला से मेडिकल प्रोफेशनल्स, रेजिडेंट डॉक्टरों एवं विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ होगा, क्योंकि वे रोबोटिक तकनीक को सर्जिकल प्रैक्टिस में एकीकृत करने की प्रक्रिया को समझ पाए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *