उज्जैन : कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन के तहत उज्जैन में किये गए आंदोलन का नेतृत्व बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया। यहां धरना- प्रदर्शन के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ कोठी रोड स्थित कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे पर पुलिस ने उन्हें बेरिकेट लगाकर रोक लिया। इस बीच कार्यकर्ता बेरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे। इसपर पुलिस ने कैलाशजी को गिरफ्तार कर लिया और कार्यकर्ताओं को पीछे धकेलने लगी। इससे कार्यकर्ता उग्र हो गए। उन्होंने गाड़ियों में तोड़ फोड़ मचानी शुरू कर दी। कैलाशजी को ले जा रही गाड़ी को रोक कर कार्यकर्ता उसपर चढ़ गए और उनकी गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। पुलिस ने इसपर धर- पकड़ शुरू करते हुए कई कार्यकताओं को भी गिरफ्त में ले लिया। सभी को दशहरा मैदान में बनाई गई अस्थाई जेल में ले जाया गया। हालांकि थोड़ी ही देर में उन्हें मुचलके और जमानत पर रिहा कर दिया गया।
कैलाशजी की गिरफ्तारी पर भड़के कार्यकर्ता
Last Updated: November 5, 2019 " 06:32 am"
Facebook Comments