इंदौर : साजन नगर रोड स्थित बीजे विहार कॉलोनी के बिजेश्वर धाम मन्दिर पर 56 भोग व अन्नकूट का आयोजन किया गया। रहवासी संघ के अध्यक्ष सुमित मित्तल और सचिव कोमल अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर मन्दिर में विराजित श्रीनाथजी सहित सभी देवी- देवताओं को 56 भोग समर्पित कर महाआरती की गई। क्षेत्रीय रहवासियों ने महाआरती में भाग लेकर घर- परिवार, समाज, शहर और देश- प्रदेश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस मौके पर प्रसाद ग्रहण करते समय झूठन नहीं छोड़ने और सफाई की तरह शहर को यातायात में भी नम्बर वन बनाने का संकल्प लिया गया। इसके तहत सामूहिक रूप से अपील की गई कि सभी शहर वासी यातायात नियमों का पालन करें।
Facebook Comments