इंदौर : स्कीम नम्बर 94 निवासी एक युवती की शिकायत पर पुलिस के ‘वी केयर फ़ॉर यू’ प्रकोष्ठ ने उसे ब्लैकमेल कर रहे आरोपी युवक को बंदी बना लिया। आरोपी पीयूष पिता राजेन्द्र अग्रवाल उम्र 22 वर्ष मूल हरदा का निवासी होकर फिलहाल स्कीम नम्बर 94 स्थित गुलाब बाग कॉलोनी में रह रहा था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता और आरोपी युवक 2 वर्षों से एक- दूसरे से परिचित हैं। दोनों विजयनगर स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते थे। परिचय बढा तो दोनों में नजदीकियां बढ़ी। साथ घूमने- फिरने के दौरान आरोपी पीयूष ने युवती के साथ बिताए अंतरंग पलों के फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में दोनों की दोस्ती टूट गई तो आरोपी पीयूष युवती के अंतरंग फ़ोटो व वीडियो उसके नाते- रिश्तेदारों व परिचितों को भेजने की धमकी देकर उसपर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने उसकी धमकी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर वी केयर फ़ॉर यू में शिकायत कर दी। इसके बाद वी केयर फ़ॉर यू की टीम ने आरोपी पीयूष की घेराबंदी कर उसे घर दबोचा। बाद में उसे खजराना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
युवती को ब्लैकमेल कर मिलने का दबाव बना रहा युवक गिरफ्तार
Last Updated: November 20, 2019 " 02:31 pm"
Facebook Comments