इंदौर : 52 वा अखिल भारतीय अखंड वेदांत संत सम्मेलन 12 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम में होने वाले इस संत सम्मेलन का न्योता घर- घर देने के लिए बड़ा गणपति से प्रभात फेरी निकाली गई। आश्रम से जुड़े भक्तों और सन्तों द्वारा निकाली गई यह प्रभात फेरी आसपास की कॉलोनियों और बस्तियों में घूमीं। ओम नमः शिवाय का जाप करते संतों ने रहवासियों को अखंड वेदांत संत सम्मेलन में आने का न्योता दिया।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार संत सम्मेलन में धर्म व अध्यात्म के साथ सामाजिक सरोकार व संस्कारों से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।खासकर बालिकाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता को लेकर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
Facebook Comments