इंदौर : मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत ने 2020 में अपना पहला टी-20 मैच जीता। भारत दौरे पर आई श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 15 गेंदे शेष रहते 3 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीरीज का पहला मैच बारिश में धूल गया था। तीसरा और आखरी टी-20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
इंदौर में भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंकाई ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआत अच्छी की और पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े पर इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाते रहे। 20 ओवर्स में श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। विकेटकीपर कुसल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।इसके अलावा गुणतिलका ने 20, अविष्का फर्नांडो ने 22, धनंजय डिसिल्वा ने 17 और वानीन्दू हसारँगा ने नाबाद 16 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 23 रन देकर 3 विकेट लिए। नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को 2-2 व जसप्रीत बुमराह और वी.सुंदर को 1-1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से जीत के लिए आवश्यक रन जुटा लिए। कोहली ने छक्का मारकर मैच खत्म किया। उन्होंने नाबाद 30 रन बनाए। केएल राहुल ने 45, श्रेयस अय्यर ने 34, और शिखर धवन ने 32 रनों का योगदान दिया। भारत ने 17.3 ओवर में 144 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवदीप सैनी को दिया गया।
श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर भारत ने जीता 2020 का पहला टी-20 मैच
Last Updated: January 7, 2020 " 09:33 pm"
Facebook Comments