इंदौर : राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव हेतु शुक्रवार 17 जनवरी को मतदान हुआ। इंदौर में जिला और तहसील न्यायालयों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए। मतदान के चलते दिनभर न्यायालय परिसर में गहमागहमी बनी रही। कुल 148 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें जय हार्डिया, सुनील गुप्ता सहित17 प्रत्याशी इंदौर के हैं। 25 पदों पर सदस्यों का निर्वाचन होना है।
मतदान को लेकर व्यापक प्रबन्ध किये गए थे। विशेष न्यायाधीश उमाशंकर श्रीवास्तव मुख्य मतदान अधिकारी बनाए गए थे। उनके निर्देशन में मतदान अधिकारी एडीजे तनवीर अहमद और विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त आलोक मिश्रा ने मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई। 120 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान सम्पन्न कराने में लगाई गई थी। 4897 वकीलों को मतदान की पात्रता थी। मतदान को लेकर अभिभाषकों में खासा उत्साह देखा गया। लंबी कतारों में लगकर अभिभाषक अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। मतदान के लिए पहचान पत्र दिखानें की बाध्यता रखी गई थी।
पूरे समय प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने पक्ष में मत देने की गुहार मतदाताओं से करते रहे।
शाम 5 बजे तक जितने मतदाता वकील कतार में थे, उन सभी को मतदान का मौका दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान के बाद सीलबंद मतपेटियां कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं। जिन्हें जबलपुर भिजवाया जाएगा।
राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव के लिए डाले गए वोट
Last Updated: January 18, 2020 " 12:15 pm"
Facebook Comments