इंदौर : दशहरा मैदान पर हीरक जयंती रहवासी संघ, महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर और तरुण मंच सहित 35 से अधिक सामाजिक संगठनों की सहभागिता से आयोजित की गई तरुण जत्रा में लोगों ने मराठी व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाया। यहां करीब 42 स्टाल्स पर विभिन्न तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद इंदौर के खानपान के शौकीनों ने लिया। खास बात ये रही कि प्रतिदिन श्रेष्ठ डिश का चयन कर उसके स्टॉल संचालक को पुरस्कृत भी किया गया। गणतंत्र दिवस पर तीसरे और अंतिम दिन पालक वड़ा और खोबरा करंजी का चुनाव श्रेष्ठ डिश के रूप में कर उनके स्टॉल धारकों को श्री अण्णा महाराज के हाथों पुरस्कृत किया गया। निर्णायक थे मंजूषा जौहरी और रसिका गावड़े।
इसीतरह तरुण जत्रा में तीनों दिन श्रेष्ठ वेशभूषा के लिए भी पुरस्कार दिए गए। रविवार को जत्रा के आखरी दिन भाग्यश्री तराणेकर पानसे को श्रेष्ठ वेशभूषा का प्रथम पुरस्कार दिया गया। उन्हें भी श्री अण्णा महाराज ने पुरस्कृत किया। इस श्रेणी में द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिए गए। निर्णायक थे ख्यात नाट्य कलाकार श्रीकांत भोगले।
अंतिम दिन अण्णा महाराज के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पार्षद सुधीर देडगे और विनीता धर्म सहित कई विशिष्टजनों ने जत्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन की सराहना की।
तरुण जत्रा में श्रेष्ठ व्यंजन और वेशभूषा के लिए दिए गए पुरस्कार
Last Updated: January 27, 2020 " 09:29 pm"
Facebook Comments