इंदौर : जैन सन्त आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज मंगलवार को खातीवाला टैंक से विहार कर जैन कॉलोनी पहुंचे। समाज के लोग उनकी एक झलक पाने को उमड़ पड़े। हर कोई उनका आशीर्वाद पाने के लिए लालायित था। मनोज सेठी, विमल गंगवाल, कैलाश लुहाड़िया और अन्य विशिष्टजनों ने आचार्यश्री की अगवानी की।
आचार्यश्री के संघस्थ बाल ब्रह्मचारी सुनील भैया और मीडिया प्रभारी राहुल सेठी ने बताया कि बीते दिनों जिन 13 मन्दिरों का पंचकल्याणक महोत्सव हुआ था उन सभी मंदिरों में आचार्यश्री पूरे श्रीसंघ के साथ जाएंगे। वे विहार करते हुए जैन कॉलोनी- नेमी नगर से सुदामा नगर, विदुर नगर, गुमाश्ता नगर, कालानी नगर, छत्रपति नगर, राजवाड़ा, उदासीन आश्रम तुकोगंज, विजय नगर, क्लर्क कॉलोनी और सुखलिया से सांवेर रोड पर रेवती रेंज स्थित निर्माणाधीन प्रतिभास्थली पहुंचेंगे।
मीडिया प्रभारी राहुल सेठी ने बताया कि अलग- अलग मन्दिर क्षेत्र की समितियां आचार्यश्री की अगवानी की व्यवस्था संभालेंगी।एयरपोर्ट से राजवाड़ा क्षेत्र तक कि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उन्हें (राहुल) सौपी गई है।
दुर्ग शहर के महापौर ने किए दर्शन।
खातीवाला टेंक स्थित मंदिर में छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किए। उनके द्वारा आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। उनके साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता आनंद जैन कासलीवाल, कुलदीप जैन, सौरभ जैन, योगेश जैन आदि मौजूद थे।