इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से चलने वाली अधिकांश पैसेंजर/मेल/एक्सप्रेस ट्रेन 22 मार्च को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर निरस्त की गई हैं।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को घोषित ‘जनता कर्फ्यू’ को ध्यान में रखते हुए उस दिन कम से कम ट्रेनें परिचालित करने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। इसके तहत 21/22 मार्च की मध्यरात्रि से 22 मार्च की रात 10 बजे तक चलने वाली सभी पैसेंजर, लंबी दूरी एवं इंटरसिटी गाडि़यॉं जो 22 मार्च को प्रात: 04.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपने आरंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी। 22 मार्च को सुबह 07.00 बजे तक जो गाडियॉं परिचालन में रहेंगी, उन्हें नहीं रोका जाएगा। जरूरत पड़ने या खाली होने पर उसे किसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जा सकता है।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू के चलते अधिकांश ट्रेनें रहेंगी निरस्त
Last Updated: March 20, 2020 " 04:01 pm"
Facebook Comments