इंदौर : बीते दो- तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। 25 मार्च को तेज आंधी चलने के साथ मौसम में आए बदलाव का असर अभी भी जारी है। समूचे मालवा- निमाड़ में मौसम का बदला मिजाज दिखाई दे रहा है। गुरुवार रात इंदौर में गरज- चमक के साथ तेज बारिश हुई। रुक रुक कर बारिश का ये सिलसिला शुक्रवार सुबह तक चलता रहा। मावठे की इस बारिश से तापमान में गिरावट आ गई और मौसम में ठंडक घुल गई। आसमान में बादल अभी भी छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है।
ओले गिरने से फसलों को हुआ नुकसान।
मालवा- निमाड़ के साथ प्रदेश के कई अंचलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबर मिली है। किसानों की माने तो ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
बार- बार गुल होती रही बिजली।
बारिश और बिजली का छत्तीस का आंकड़ा हमेशा से रहा है। गुरुवार रात बारिश होते ही इंदौर शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कहीं बिजली जल्दी लौट आई तो कुछ क्षेत्रों में लोगों को घंटों अंधेरे में गुजारने पड़े। बिजली की की आंख- मिचौनी का ये सिलसिला शुक्रवार सुबह भी चलता रहा।