इंदौर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज की ओर से शुक्रवार देर रात जारी किए गए कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 3 इंदौर के और 1 उज्जैन का है। इन्हें मिलाकर अभी तक इंदौर- उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव की तादाद बढ़कर 19 हो गई है। इनमें इंदौर के 16 हैं। 26 मार्च को 52 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे, इनमें 3 जांच के अयोग्य पाए गए। 49 की जांच रिपोर्ट आई, 45 सैम्पल निगेटिव और 4 पॉजिटिव रहे। इंदौर के जो 3 पॉजिटिव आए हैं उनमें 1 श्रीनगर कांकड़, 1कोयला बाखल और 1 गुमाश्ता नगर का निवासी है।एक अन्य पॉजिटिव जनसापुरा, उज्जैन का निवासी है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार 27 मार्च को 300 लोगों की जांच की गई। इनमें से 19 कोरोना संदिग्ध पाए गए। 5 को होम आइसोलेशन और 14 को एमटीएच अस्पताल में आइसोलेशन में भेजा गया है। 27 मार्च को जांच हेतु 63 नए सैम्पल प्राप्त हुए हैं जिनकी रिपोर्ट शनिवार को देर शाम तक आएगी।
4 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, 3 इंदौर व 1 उज्जैन से है संबंधित
Last Updated: March 27, 2020 " 11:09 pm"
Facebook Comments