इंदौर : दो दिन पूर्व जिस टाटपट्टी बाखल में महिला डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टॉफ पर हमला कर पथराव किया गया था, उसी बस्ती में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में ये खुलासा हुआ।
टाटपट्टी बाखल में पाए गए 10 मरीज।
बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार 3 और 4 मार्च को जांच हेतु प्राप्त कुल 286 सैम्पल्स में से 97 की रिपोर्ट निगेटिव आई, 173 प्रक्रियागत रहे और 16 पॉजिटिव पाए गए। इनमें 14 इंदौर व 2 खरगौन के हैं। 14 में से 10 अकेले टाटपट्टी बाखल के हैं। शेष 4 में से एक-एक खजराना, ग्रीन पार्क कॉलोनी, जूना रिसाला और नयापुरा के हैं।
इन्हें मिलाकर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है।
Facebook Comments