इंदौर : कोरोना संक्रमित एक और मरीज की रविवार दोपहर मौत हो गई। 53 वर्षीय मृतक महिला स्नेहलतागंज की निवासी थी, बीती एक अप्रैल से एमआरटीबी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उसे एमवायएच के चेस्ट वार्ड से एमआरटीबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। वह मधुमेह की भी मरीज थी।
सीएमएचओ डॉ.जड़िया ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के संक्रमण से यह इंदौर में 8 वी मौत है। उन्होंने बताया कि इंदौर में अभी तक 128 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 9 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। उन्हें जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Facebook Comments