इंदौर : कोरोना संक्रमण पर विजय का सिलसिला शुरू हो गया है। एमआरटीबी अस्पताल से पूरीतरह ठीक हुए मरीज राजेश असवारा का कोरोना टेस्ट दो बार निगेटिव और चेस्ट एक्सरे क्लियर आने पर उसे सोमवार को डिस्चार्ज किया गया। वे कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज होने वाले पहले मरीज हैं। इंदौर वासियों के लिए ये राहत भरी खबर अब और भी सुकून देने वाली हो गई है।क्योंकि शाम होते- होते 10 और कोरोना संक्रमित मरीजों के बारे में सूचना मिली कि वे भी संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
कुल 11 मरीजों के ठीक होने की पुष्टि।
राजेश सहित कोरोना संक्रमित कुल 11 मरीजों के पूरीतरह ठीक होने की पुष्टि मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने कर दी है। उन्होंने बताया कि शेष 10 मरीज अरविंदो में भर्ती थे। मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ के अथक प्रयासों और समुचित इलाज के बाद इन मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई है वहीँ उनके चेस्ट एक्सरे भी क्लियर आए है। इन्हें भी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
ये हैं डिस्चार्ज होने वाले मरीज।
डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि जो मरीज कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये जा रहे हैं उनके नाम मोहम्मद सलीम, इकबाल कुरैशी, वाजिब कुरैशी, शब्बीर, करण सिसौदिया, प्रहलाद अग्रवाल, जितेंद्र सिसौदिया, अंजू सिसौदिया, आयशा और आलिया हैं।ये सभी अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे।
14 दिन होम क्वारनटाइन में रहना होगा।
डॉ. बिंदल ने बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद इन सभी लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारनटाइन में रहना होगा। आगे कोई प्रॉब्लम आती है तो उन्हें सूचना देनी होगी।