लोगों को ब्लैकमेल करने वाली सेक्सटोर्शन गैंग का पर्दाफाश, पकड़े गए चार आरोपी

  
Last Updated:  November 4, 2022 " 12:24 am"

राजस्थान के भरतपुर से संचालित कर रहे थे गैंग।

न्यूड वीडियो कॉलिंग गैंग की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने पर थाना राजेंद्र नगर में अपराध पंजीबद्ध था।

आरोपियों द्वारा jeevansathi.com पर महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर फरियादी से चैट के बहाने बनाया था न्यूड वीडियो।

न्यूड वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेलिंग कर की जा रही थी पैसों की मांग।

पैसे नही देने पर न्यूड वीडियो वायरल करने लगातार दी जा रही थी धमकियां।

इंदौर : न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली सेक्सटोर्शन गैंग पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह गैंग भरतपुर राजस्थान से सेक्सटोर्शन का धंधा चला रही थी। आरोपियों को वहीं से पकड़कर इंदौर लाया गया।

ऐसे पकड़े गए आरोपी।

दरअसल, फरियादी का किसी अंजान आरोपी द्वारा व्हाट्सअप पर न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकियों से प्रताड़ित होकर फरियादी ने आत्महत्या कर ली थी।इस पर थाना राजेंद्र नगर में अपराध क्रमांक 837/22 धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।जांच – पड़ताल के दौरान सेक्सटोर्शन गैंग के भरतपुर राजस्थान से ऑपरेट होने का पता चला, इसपर क्राइम ब्रांच व राजेंद्र नगर पुलिस की टीम भरतपुर राजस्थान भेजी गई। वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से सेक्सटोर्शन करने वाली गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम (1) रईस निवासी ग्राम मुड़िया तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान, (2). जीशान उर्फ बिल्ला पिता मेहजर निवासी गांव भूतका तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान (3). यासिब पिता अहमद निवासी बनेनी तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान और (4). हारून पिता संपत खान निवासी ग्राम मुड़िया तहसील नगर जिला भरतपुर राजस्थान होना बताए।

महिला के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर फंसाते थे लोगों को।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे फर्जी सिमकार्ड के जरिए महिला के नाम से facebook , instagraam सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक प्रोफाइल ID’s बनाकर लोगो से दोस्ती करने हेतु उन्हे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते,चैटिंग कर लोगो के कॉन्टैक्ट नंबर सहित निजी जानकारी प्राप्त कर लेते थे। उन्हें विश्वास में लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से वीडियो कॉल कर अश्लील बातों में उलझाकर न्यूड वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेते थे।

रईस था गैंग का सरगना।

रईस, गैंग का लीडर होकर अपने साथियों के साथ उसने jeevansathi.com पर कुसुम के नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी। फरियादी के साथ मित्रता कर वीडियो कॉलिंग के जरिए उसे उत्तेजित करते हुए न्यूड वीडियो बना लिया था। बाद में आरोपियों द्वारा पैसों के लिए ब्लैकमेल करने एवं पैसे नही देने पर न्यूड वीडियो को फरियादी के परिवार सहित समाज में वायरल करने की धमकी देने लगे, जिससे घबराकर फरियादी ने आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ एवं विवेचना जारी है।

सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर न्यूड वीडियो ब्लैकमेलिंग करने वालों से बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखे :–

सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी भी अनजान आकर्षक महिला/पुरुष की प्रोफाइल से प्रभावित न हो, बिना पूरी जानकारी के फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजे।

आपके सोशल मीडिया अकाउंट में आने वाली अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को कभी एक्सेप्ट न करें।

अजान व्यक्ति द्वारा आपको वीडियो कॉल पर बात करने का बोलने पर,अनजान व्यक्ति की विश्वसनीयता की पूरी जानकारी लिए बगैर वीडियो कॉल पर बात न करें।

अनजान व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल करने पर अपने फ्रंट कैमरा को छुपाकर ही कॉल अटेंड करे ताकि आपका वीडियो न बना सके।

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा समय–समय पर दी गई सायबर एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए सायबर अपराधो से बचे और किसी भी प्रकार का सायबर संबंधी फ्रॉड होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाने या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर संपर्क करे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *