इंदौर : लॉकडाउन में दुकान खोलकर खुले रूप से सब्जी बेचना एक विक्रेता को महंगा पड़ा। सूचना मिलने पर नगर निगम के अमले ने जोन 13 के वार्ड क्रमांक 74 में प्रतिक्षा ढाबे के सामने स्थित गोदाम पर धावा बोला और दो ट्रक हरी सब्जी जब्त कर ली। अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि निगम ने सब्जी विक्रय करने वाले की दुकानों को सील कर दिया है। सब्जी विक्रेता के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन की कार्रवाई की जा रही है। श्री कसेरा ने बताया कि इसके पहले भी उक्त सब्जी विक्रेता को निगम अधिकारियों द्वारा समझाया गया था। श्री कसेरा के अनुसार उक्त सब्जी सब्जी विक्रेता ने आने जाने के लिए फर्जी तौर पर कार्ड भी बना रखे थे। जिन्हें जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Facebook Comments