104 हेल्पलाइन से मिलेगी 24 घंटे मेडिकल हेल्प, काउंसलिंग भी करेंगे एक्सपर्ट्स*
Last Updated: February 8, 2017 " 11:42 am"
भोपाल। यदि रात में आपको पेट दर्द हो रहा है, बुखार आ गया है। घर में दवा उपलब्ध है। लेकिन यह नहीं पता देना कैसे है। कितनी देना है। इसके लिए अब घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार 104 मेडिकल हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है। काॅलर के लिए तैयार किए गए सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया गया है। 10 तारीख से इसको शुरू करने की तैयारी है।
इसके लिए दो एमबीबीएस डॉक्टरों को तैनात किया जाएगा, जो कॉलर के सवाल का जवाब फोन पर देंगे। यह व्यवस्था एम्स में शुरू की गई टेलीमेडिसीन सेवा जैसी ही रहेगी।